बोकारो, सितम्बर 20 -- जरीडीह प्रखंड अंतर्गत भस्की पंचायत के टोंडरा गांव के निवासी एवं नावाडीह अंचल कार्यालय में कार्यरत अंचल अमीन नेहरू महतो (37 वर्ष) का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। हाल में ही अमीन के रूप में उन्होंने नावाडीह अंचल में अपनी सेवा शुरू की थी। बताया जाता है कि नावाडीह स्थित आवास के बाथरूप में गिरने से उनका ब्रेन हेमब्रेज हो गया और उनकी मौत हो गई। उनकी असमय मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों के अनुसार, नेहरू महतो न केवल परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, बल्कि गांव-समाज के युवा समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते थे। वे हमेशा दूसरों की मदद करने और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए तैयार रहते थे। गांव में शिक्षा, स्वच्छता और जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका रह...