चाईबासा, फरवरी 15 -- चाईबासा। कुपोषण उपचार केंद्र की तीन सदस्य टीम ने जमशेदपुर के समेकित जन विकास केंद्र के साथ मिलकर टोटो प्रखंड के 6गांवो से 11 कुपोषित बच्चों को खोज निकलने में सफलता पाई है।सभी कुपोषित बच्चों को शनिवार को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां प्रभारी डा,शिव चरण हासदा दुवारा जांच की गई। सभी को एमटीसी में पदस्थापित एएनएम बिन्दु कुमारी,हेमांती बिरूवा,सूरू माइ तियु, मालती हेंब्रम सभी प्रकार की जांच कर भर्ती किया है।टोंटो प्रखंड के 16 गांवो में माता और शिशु की मृत्यु दर काम करने के उद्देश्य से जमशेदपुर के समेकित जन विकास केंद्र अभियान चला कर कुपोषित,कमजोर और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित बच्चों तथा माताओं को खोज कर उपचार कराने का काम कर रही है। शनिवार को सिविल सर्जन डॉ, सुशांतो कुमार मांझी और एमटीसी के प्रभारी डा,शि...