चाईबासा, दिसम्बर 8 -- चाईबासा, संवाददाता। कुपोषित बच्चों की खोज अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के प्रभारी डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम के नेतृत्व में टोंटो प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया गया। इस दौरान टोंटो प्रखंड के विभिन्न गांव से 7 कुपोषित बच्चों को खोजा गया। सभी बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र चाईबासा में भर्ती कराया गया है। डॉ. हेंब्रम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आई है। लेकिन सुदुर जंगलों में अभी भी कुपोषित बच्चे हैं। ग्रामीण संसाधनों की कमी के कारण सही से इलाज नहीं करा पाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल शिविर लगाया जा रहा है और ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है। अभियान में कुपोषण उपचार केंद्र की एएनएम मधुमिता मित्रा, काउंसलर ज्योत्सना सिंह बेसरा, मो. राजा सेमत अन्...