पटना, नवम्बर 25 -- नीतीश सरकार द्वारा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आवास बदले जाने पर सियासत तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस मुद्दे पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है। भाजपा नेता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए राबड़ी देवी को पटना का 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास खाली करते समय नल और टोंटी समेत अन्य सरकारी संपत्ति चोरी नहीं करने की नसीहत दी है। उन्होंने लालू और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि राबड़ी के पति और बेटे का ट्रैक रिकॉर्ड ही कुछ ऐसा है। बीजेपी के मीडिया पैनलिस्ट नीरज कुमार ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि राबड़ी देवी इस बार अपने बेटे की तरह घर को खाली करते वक्त सरकारी संपत्ति की चोरी नहीं करेंगे और नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा, "आपके परिवार का ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है। हम लोगों की नजर अभी से र...