गुमला, जून 15 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के टोंगो स्थित संत पीटर उच्च विद्यालय में शनिवार को दो दिनी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टोंगो क्षेत्र के पांच विद्यालयों के लगभग 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रधानाध्यापकों और सिस्टर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण विधियों से अवगत कराना और उनके प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाना था। मौके पर संत जेवियर बीएड कॉलेज के प्राचार्य फादर फ्लोरेंस पूर्ति और समाजसेवी एल्फिज केरकेट्टा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों में उत्साह भरते हुए उन्हें शिक्षण में नवाचार और रचनात्मकता अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की शुरुआत संत पीटर छात्रावास के छात्रों द्वारा स्वागत गान से हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक फा. ते...