लातेहार, जुलाई 24 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्र पंचायत लात के टोंगारी उत्क्रमित विद्यालय परिसर में बुधवार को डी/11 वीं बटालियन ने जनसम्पर्क अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक पलामू , कमांडेंड 11वीं बटालियन यादराम बुनकर, द्वितीय कमान अधिकारी पिताबसा पंडा उपस्थित थे। मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक पलामू श्री बुनकर ने मौजूद ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में पुलिस जनसम्पर्क योजना चला रही है। जनसम्पर्क चलाने का मुख्य उदेश्य यह है कि ग्रामीण और पुलिस का मधुर सम्पर्क हो, दुःख सुख में पुलिस एवं ग्रामीण एक साथ हो, आप पुलिस को देखकर भागे नहीं, आपकी किसी तरह की परेशानी हो या नक्सली परेशान कर...