टोंक, दिसम्बर 3 -- टोंक ज़िले के मालपुरा कस्बे में बुधवार दोपहर हुई एक घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। डिग्गी कस्बे के रहने वाले 27 वर्षीय मुकेश चौधरी का जन्मदिन था-एक दिन जिसे उसने अपनी प्रेमिका ज्योति साहू के साथ बिताने की योजना बनाई थी। लेकिन खुशियों से शुरू हुई यह मुलाकात कुछ ही घंटों में ऐसी त्रासदी में बदल गई कि होटल का कमरा क्राइम सीन बन गया और दो परिवारों की ज़िंदगी हमेशा के लिए टूट गई। मुकेश और ज्योति-दो युवा, दो सपने, और एक अनकही कहानी। दोनों पिछले कुछ समय से रिश्ते में थे। मुकेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, जबकि ज्योति सिलाई का काम कर घर में सहयोग देती थी। दोनों अक्सर मिलते थे, लेकिन बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव बढ़ गया था। बावजूद इसके, मुकेश के जन्मदिन पर दोनों ने एक साथ समय बिता...