नई दिल्ली, जनवरी 5 -- टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र के सीदड़ा गांव की चारागाह भूमि पर मिले रहस्यमयी घड़े के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। प्रशासन की मौजूदगी में खुदाई के बाद घड़ा मिलने की घटना के बाद अब ग्रामीणों द्वारा चोरी-छिपे खजाना तलाशने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रविवार देर रात कुछ लोग जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और घड़े वाली जगह सहित आसपास के इलाके में गुपचुप तरीके से खुदाई करते रहे। ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार सुबह जब लोग चारागाह भूमि पर पहुंचे तो वहां हालात बदले हुए मिले। जिस गड्ढे से शनिवार को प्रशासन की खुदाई के दौरान घड़ा निकला था, उसे दोबारा जेसीबी से खोदा गया था। इसके अलावा, घड़े वाले स्थान से करीब 50 फीट की दूरी पर एक और करीब 6 फीट गहरा गड्ढा किया गया था। पूरे इलाके में जेसीबी के टायरों के स्पष्ट निशान नज...