टोंक, मई 5 -- राजस्थान के टोंक से चर्चित नेता नरेश मीणा ने टोंक कोर्ट में पेशी के दौरान एक सनसनीखेज बयान देकर हलचल मचा दी। नरेश मीणा ने दावा किया कि टोंक जेल में उनके जान की सुरक्षा को गंभीर खतरा था और वहां हथियार भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इसी वजह से उन्हें बूंदी जेल शिफ्ट किया गया। मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की कि वह अपना वादा निभाएं और उन्हें जल्द रिहा करवाएं।23 मार्च का वादा, अब तक इंतजार नरेश मीणा का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने उनसे 23 मार्च तक जेल से रिहाई का वादा किया था, लेकिन वह आज तक अधूरा है। उन्होंने कहा, "अब समय आ गया है कि सरकार अपनी बात पर कायम रहे, हम इंतजार कर चुके हैं।" नरेश का यह बयान सामने आते ही उनके समर्थकों में खलबली मच गई।फिर टली बहस, कोर्ट में हलचल सोमवार को टोंक SC-ST कोर्ट में चार्ज बहस होनी थी, ले...