गया, जनवरी 28 -- बिजली का कनेक्शन कट जाने के बाद विद्युत तार में टोंका फंसाकर आटा चक्की की मिल चला रहे शेरघाटी प्रखंड के भुजौल गांव के एक कारोबारी पर विद्युतकर्मियों ने 2 लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की वसूली के लिए कारोबारी के खिलाफ शेरघाटी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। विद्युतकर्मियों की नवीनतम कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। छापामार दल का नेतृत्व कर रहे शेरघाटी के सहायक विद्युत अभियंता मृत्युंजय कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भुजौल गांव के त्रिपुरारी मिश्रा कारोबारी ने औद्योगिक विद्युत कनेक्शन लिया था। पिछले वर्ष अगस्त में 17 हजार 804 रुपये का बकाया भुगतान नहीं करने के कारण विद्युतकर्मियों ने इनकी लाइन काट दी थी। अधिकारियों ने औचक जांच में पाया कि कनेक्शन कट जाने के बाद कारोबा...