चक्रधरपुर, दिसम्बर 5 -- झारखंड निर्माण के 25 वर्ष बाद टोकलो मुख्य मार्ग हथिया पंचायत के टोंकाटोला से शमशान घाट तक बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन हुआ। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव और विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम ने किया। सड़क का निर्माण 99 लाख रुपए की लागत से हुई है। सड़क के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी है। डीएमएफटी फंड से करीबन 1200 मीटर सड़क का निर्माण हुआ है। सड़क के बनने से टोंकाटोला, सेकाहाता, हथिया, रुंगसाई, इंदरा कॉलोनी के लोगों की आवागमन में सुविधा मिलेगी। मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, प्रखण प्रमुख ज्योति सीजूई, उप प्रमुख विनय प्रधान, मुखिया पिंकी जोंको, विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह, अमर बोदरा, मानकी रामेश्वर बोदरा, विजय सिंह सा समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...