चक्रधरपुर, नवम्बर 22 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के हथिया पंचायत के चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग के टोंकाटोला से श्मशान घाट तक सड़क का निर्माण डीएमएफटी फंड से कराया जा रहा हैं। सड़क निर्माण होने पर गांव के ग्रामीणों ने हर्ष जताया। ग्रामीणों ने कहा सड़क नहीं होने से आसपास के काफी संख्या में ग्रामीणों को श्मशान घाट जाने और आने में काफी दिक्कत होती हैं। खासकर बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां सड़क नहीं होने की जानकारी स्थानीय विधायक सुखराम उरांव को दिया गया था। जिसके बाद विधायक के प्रयास से इस सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली। वहीं अब सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को इसका फायदा मिलेगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण होने से टोंकाटोला, सेताहाका, हथिया, रुंगसाई, इन्दिरा कॉलोनी...