नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में गुरूवार को टॉस हारने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड बना दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस तरह भारत के नाम अब पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड हो गया है। भारत अब तक लगातार 13 टॉस हार चुका है और उसने वेस्ट इंडीज के 12 टॉस हारने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तीनों मैचों में टॉस हारे हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शुरुआती दो मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन इस बार लॉर्ड्स में उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार याद...