बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- बुलंदशहर। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को टॉस्क पूरा करने का लालच देकर 11.33 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित से पहले व्हाट्सएप पर संपर्क किया गया और फिर कई टेलीग्राम एकाउंट की मदद से खातों में रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में भूड क्षेत्र स्थित शिवा आवासीय कालोनी निवासी पीड़ित कुंवरपाल सिंह पुत्र खेमचंद ने तहरीर देकर बताया कि 10 अक्तूबर को उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें उसे टेलीग्राम पर जुड़कर टॉस्क पूरा कर रुपये कमाने का लालच दिया गया। पीड़ित के अनुसार टेलीग्राम यूजर रिया भारद्वाज, अजीत खुराना, हरी प्रिया आदि के एकाउंटों से उसे मैसेज कर लगातार झांसा देते हुए 11.33 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए गए। बाद ...