रांची, मई 2 -- रांची। चुटिया की अमरावती कॉलोनी के रहने वाले भुवेश कुमार को टास्क पूरा कराने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उनसे 93 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना 23 अप्रैल की है। इस संबंध में भुवेश ने गुरुवार साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। भुवेश ने पुलिस को बताया कि उन्हें टेलीग्राम से टास्क पूरा करने पर अधिक राशि देने का झांसा दिया गया। इसके बाद उनसे कई बार में कुल 92 हजार जमा कराया। जब टास्क पूरा किया तो आरोपियों ने राशि देने से इंकार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...