अलीगढ़, जुलाई 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मोबाइल टॉवर से बैट्री चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह शातिरों को मडराक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसमें एक आरोपी पूर्व में टॉवर कंपनी में काम करता था। वहां से निकाले जाने के बाद उसने गिरोह बनाया। इनके पास से तीन लाख रुपये की कीमत की तीन बैट्री व अन्य सामान भी बरामद हुई हैं। सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि मडराक थाना क्षेत्र में मोबाइल टॉवर से बैट्री चोरी की दो घटनाएं हुई थीं। इसमें मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गईं। शुक्रवार को मडराक एसओ अरविंद कुमार व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीमों ने छह आरोपियों को दबोच लिया। इनके नाम भोपाल (मध्य प्रदेश) के अशोका गार्डन निवासी नीतेश सिंह, मथुरा के नौहझील क्षेत्र के गांव कोलाहर निवासी अनूप, मथुरा के थाना जमुनापा...