कौशाम्बी, मार्च 3 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जलालपुर बोरियों गांव में मोबाइल नेटवर्क कंपनी का टॉवर लगा हुआ है। इस टॉवर को 28 जनवरी को चोरों ने निशाना बनाया था। केबिन में लगी लीथियम की तीन बैटरी चोर उठा ले गए थे। इससे नेटवर्क बाधित हो गया था। कंपनी के टेक्निशियन चंद्रप्रकाश यादव ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। एक महीने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...