बदायूं, सितम्बर 17 -- बिसौली। वजीरगंज की जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार को नगर के वार्ड पांच के पूर्व सभासद विजय कोरी हाईवे के पास बने टॉवर पर चढ़ गए। उनका आरोप था कि वजीरगंज के दो सत्ताधारी नेता उनकी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे। प्रशासनिक अमला चार घंटे तक मामला सुलझाने में जुटा रहा। मंगलवार को एसडीएम राशि कृष्णा ने विशेष कमेटी गठित कर मामले की सुनवाई कराई। कमेटी के समक्ष दोनों पक्षों ने अपने-अपने तर्क पेश किए। विजय कोरी ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले उक्त जमीन ली थी, जबकि लाखन सिंह पक्ष का कहना था कि उनका दावा जमीन पर 17 साल पुराना है और उनका 37 एरिया का बैनामा भी है। विवाद मुख्य रूप से अंश निर्धारण और निर्माण कार्य को लेकर था। दोनों पक्ष एक-दूसरे की बातों पर अड़े रहे। वीडियोग्राफी के साथ करीब दो घंटे च...