बाराबंकी, जुलाई 15 -- सफदरगंज । लखनऊ अयोध्या रेल ट्रैक के किनारे किनारे घर लौट रहे एक 25 वर्षीय युवक की टॉवर वैगन ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सफदरगंज थाना क्षेत्र के हमीदनगर निवासी सुधीर कुमार विश्वकर्मा (25) पुत्र दयाराम सोमवार की शाम सफदरगंज थाना क्षेत्र के सैफपुर गांव की बाजार में अपने दैनिक कार्य लोहे की पिटाई का काम करके वापस रेल ट्रैक के किनारे किनारे अपने घर जा रहा था। तभी रेलवे विद्युत टावर का निरीक्षण करने वाली टावर वैगन की चपेट में वह आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता दयाराम ने बताया की सोमवार को सैफपुर की बाजार में मृतक सुधीर भी उनके साथ गया था। देर शाम सुधीर रेल लाइन से होकर घर जा रहा था। सैदखानपुर की ओर से रेलवे लाइन की विद्युत सप्लाई सही करने वाली टावर वैगन की चपेट में आ गया। जब तक आस पास के ग्रामीण मौके पर...