गुड़गांव, जुलाई 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में टॉवर ऑफ जस्टिस का निर्माण अक्तूबर तक पूरा होगा। सितंबर तक निर्माण काम पूरा किया जाना था। लेकिन बजट की कमी होने के कारण समय सीमा बढ़ा दी गई है। हाईकोर्ट की टीम की ओर से निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए है। वहीं उपायुक्त अजय कुमार की ओर से टॉवर निर्माण को लेकर निगरानी की जा रही है। जिससे अक्तूबर महीने तक इसका निर्माण कार्य पूरा करके न्याय विभाग को सौंपा जा सके। 90 प्रतिशत तक काम पूरा हुआ: टॉवर ऑफ जस्टिस का निर्माण विभाग की ओर से 90 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। टॉवर ऑफ जस्टिस निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से प्रगति के बारे में जानकारी ली जाता है। क्योंकि हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट की ओर से इसके निर्माण की नियमित मॉनीटरिंग की जा रह...