भागलपुर, जनवरी 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। 'भूमि सुधार जनकल्याण संवाद' के दौरान सोमवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भागलपुर में भू-माफिया और बिचौलियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अब बिहार में भूमि विवादों के निपटारे के नाम पर 'द्रव्य (पैसा), दबाव और दलाली' नहीं चलेगी। सरकार पूरी तरह आम जनता के साथ खड़ी है और माफिया को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने टॉल फ्री नंबर 18003456215 पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। यहां मिली शिकायतों पर ऑनलाइन कार्रवाई की जाती है। सोमवार शाम टाऊन हॉल में पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन सेवाओं को और सरल बनाने के लिए राज्य के प्रत्येक अंचल कार्यालय में सीएससी केंद्र खोल दिए गए हैं। अब आम लोगों को साइबर कैफे या दलालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहां निय...