बक्सर, मई 26 -- समीक्षा प्रखंड में कैम्प लगाकर लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया है तालाब निर्माण व सफाई में प्रगति नहीं होने पर स्पष्टीकरण बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को पशुपालन व मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बताया गया कि वर्तमान में विभाग द्वारा समेकित मुर्गी विकास योजना अंतर्गत 03 हजार क्षमता का ब्रायलर मुर्गी फार्म और 05 हजार व 10 हजार क्षमता का लेयर मुर्गी फर्म योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। साथ ही वर्तमान में समेकित बकरी व भेड़ विकास योजना अन्तर्गत 20 बकरी प्लस 01 बकरा, 40 बकरी प्लस 02 बकरा और 100 बकरी प्लस 05 बकरा क्षमता का योजना क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के पशुपालक निर्धारित अवधि में टॉल फ्री नंबर...