छपरा, मई 24 -- छपरा, हमारे संवाददाता। सारण के सीनियर एसपी ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। टॉर्च की रोशनी में ट्रकों के चालकों से अवैध वसूली करने में दो पुलिसकर्मी बर्खास्त कर दिये गये हैं। इस संबंध में एक वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक, सारण को व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुआ था जिसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सारण से करायी गयी। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दोनों सिपाहियों को जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें सिपाही संख्या 1118 लक्ष्मीकान्त कुमार व सिपाही संख्या 287 पप्पू कुमार पाल को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गयी थी। विभागीय कार्यवाही के बाद आरोप की पुष्टि पाते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है। आपको बता दें कि यह मामला वर्ष 2023 का है। भगवान बाजार...