नोएडा, फरवरी 11 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर-33 में 100 एकड़ में विकसित होने वाले टॉय (खिलौना) पार्क में साल के अंत तक उत्पादन शुरू होगा। प्राधिकरण ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही कामन फैसिलिटी सेंटर का कार्य भी तेज कर दिया है। टॉय पार्क के लिए 134 भूखंडों का आवंटन हुआ था। इसमें एक हजार वर्गमीटर से लेकर 10500 वर्गमीटर के भूखंड शामिल हैं। इसमें से 94 भूखंडों की रजिस्ट्री हो चुकी है। कई आवंटियों ने मानचित्र स्वीकृत कराने के साथ निर्माण भी शुरू कर दिया है। साल के अंत तक इन इकाइयों में खिलौनों का उत्पादन शुरू हो जाएगा। खिलौना पार्क के समन्वयक एवं उद्यमी नरेश गुप्ता का कहना है कि अगले दो साल में खिलौना पार्क में सभी इकाइयां बनकर तैयार हो जाएंगी और खिलौनों का उत्पादन शुरू कर देंगी। इसके अलावा...