नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही केरला एक्सप्रेस में एक शराबी ने महिला को ट्रेन से बाहर धकेल दिया। इसकी वजह से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। रेलवे पुलिस ने बताया कि रविवार को ट्रेन के वर्कला स्टेशन से निकलने के कुछ देर बाद ही यह घटना हुई। यात्रियों की सूचना पर ट्रेन को रुकवाया गया और फिर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू करके वर्कला स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर महिला को पटरियों पर गंभीर हालत में पाया। पुलिस ने बताया कि महिला को वहां से सीधे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, क्योंकि उसे काफी अंदरूनी चोटें आई हैं।अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन को रोके जाने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों और रेलव...