ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 5 -- ग्रेटर नोएडा सेक्टर-36 स्थित मकान में टॉयलेट सीट फटने का मामला सामने आया है। इससे घटना के समय टॉयलेट के अंदर मौजूद एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। पीड़ित छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की लपटों में झुलसकर छात्र के चेहरे और हाथों की स्किन तक उतर गई है। इस घटना के पीछे मीथेन गैस के कारण विस्फोट होने की आशंका जताई गई है। जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 के मकान नंबर सी-364 में सुनील प्रधान अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा आशू नागर शनिवार दोपहर टॉयलेट गया था। आशू स्कूल में पढ़ता है। शौच के बाद जैसे ही उसने वेस्टर्न टॉयलेट सीट का फ्लश बटन दबाया, तभी सीट फट गई और आग की लपटें उठने लगीं। विस्फोट होने से आशू का चेहरा, हाथ, पैरा और दूसरे अंग बुर...