अहमदाबाद, जून 27 -- कोरोना काल के बाद एक तरफ जहां वर्क फ्रॉर्म होम का चलन बढ़ा तो अदालतों में भी ऑनलाइन सुनवाई होने लगी। हालांकि, कई बार कैमरे के सामने लोग अजीबोगरीब हरकतें भी कर बैठते हैं। अब गुजरात हाई कोर्ट से ऐसा ही मामला सामने आया है। हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक शख्स टॉयलेट सीट पर बैठकर ही जज साहब के सामने हाजिर हो गया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना 20 जून की है। जस्टिस नीरज एस देसाई की बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी। इस में 'सरमद बैटरी' नाम से एक शख्स ने लॉग इन किया था। जो गले में ब्लूटूथ ईयरफोन लगाए दिख रहा है। वह कुछ दूरी पर फोन रखे हुए देख रहा है। वीडियो में दिख रहे फ्लश से पता चलता है कि वह टॉयलेट सीट पर बैठा है। वीडियो में वह आगे खुद को साफ करता हूं और वॉशरू...