नई दिल्ली, जनवरी 31 -- केरल के एर्नाकुलम में 15 साल के लड़के की आत्महत्या का मामला गरमाया हुआ है। पीड़ित परिवार की ओर से इसे लेकर चौंकाने वाले दावे किए गए हैं। बताया गया कि मिहिर की स्कूल में रैगिंग होती थी और उसे धमकाया जाता है। इससे तंग आकर आखिरकर उसने अपनी जान दे देने का कदम उठाया। 15 जनवरी को थ्रिपुनिथुरा में वह अपने अपार्टमेंट की 26वीं मंजिल से कूद गया था। मिहिर की मां रजना पीएम ने सोशल मीडिया पर पूरे मामले को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लेकर इंटरनेट यूजर्स के हंगामा मचा हुआ है। यह भी पढ़ें- पहले बहन को पत्थर से कुच कर मार डाला, फिर खुद किया आत्महत्या यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक की बेटी ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव पोस्ट में पीड़ित मां ने लिखा, 'मिहिर को पीटा गया था। उसके साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार हुआ। उसे अकल...