मुख्य संवाददाता, जून 4 -- गुजरात के अहमदाबाद से बिहार की राजधानी पटना आ रहे इंडिगो एयरलाइन्स विमान 6ई 921 में बम की सूचना मिलने पर बुधवार को हड़कंप मच गया। हालांकि यह सूचना झूठी निकली और विमान की पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इसमें क्रू मेंबर सहित 195 यात्री सवार थे। दरअसल विमान पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर 10 हजार फीट की ऊंचाई पर था, तभी एक यात्री की नजर विमान के टॉयलेट में रखे एक टिश्यू पेपर पर पड़ी, जिस पर 'बम' लिखा हुआ था। यात्री ने तत्काल इसकी सूचना क्रू सदस्यों को दी। इसके बाद पायलट और को-पायलट तक यह जानकारी पहुंची। फिर पायलट ने कोलकाता और पटना एटीसी से संपर्क साधा। एक ओर विमान की पटना में लैंडिंग की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी, वहीं दूसरी ओर बम एसेसमेंट कमेटी की बैठक के निर्णयों के आधार पर सघन तलाशी की तैयारी शुरू हुई। व...