इटावा औरैया, जुलाई 8 -- इटावा। संवाददाता बसरेहर दुगावली गांव में टॉयलेट बनवाने को लेकर कहासुनी के बाद प्रधान की मारपीट कर धक्का देकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्गापुरा गांव के व्यक्ति ने दुगावली गांव में मंगलवार सुबह 85 वर्षीय ग्राम प्रधान शंभू दयाल बाल्मीकि के घर पहुंचा। उसने प्रधान से स्वच्छ भारत मिशन टॉयलेट बनवाने को लेकर हंगामा किया। प्रधान ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो आरोपी हमलावर हो गया। आरोपी ने मारपीट कर शंभू दयाल को धक्का दे दिया। जिससे जमीन पर गिरते ही उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। प्रधान के घर पर हमला होने पर आस-पास इलाके में हड़कंप मच गया। गांव में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर एसपी ग्रामीण शीश्चंद्र पुल...