लोहरदगा, नवम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। टॉयलेट डे पर लोहरदगा हिंडाल्को सीएसआर द्वारा खनन क्षेत्रों एवं साइडिंग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्याएं और प्राथमिक, मध्य विद्यालय के स्कूली बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों को सही तरीके से हाथ धोने की तकनीक, स्वच्छता के लाभ, बीमारियों से बचाव के विभिन्न उपाय, तथा विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों को पुनः विद्यालय से जोड़ने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। टॉयलेट डे के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में स्वच्छता रैली भी आयोजित की गई। विद्यालय परिसर में स्वच्छता रैली भी निकाली गई। मौके पर एचआर अधिकारी एवं सीएसआर टीम भी उपस्थित थे। जिनमें बगड़ू में भास्कर सिन्हा, टोरी रिचुघुटा में अनन्या डे, पाखर में सुरेंद्र सिंह, सेरेंगदाग में एच आर अधिकार...