नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- आंध्र प्रदेश में हाल ही में एक कुख्यात अपराधी पुलिस की कैद से फरार हो गया है। आंध्र और पड़ोसी राज्यों में बड़ी डकैतियों का हिस्सा रहा बत्तुला प्रभाकर को पुलिस सोमवार को अदालत में सुनवाई के बाद वापस जेल ले कर जा रही थी। तभी इस शातिर अपराधी ने शौच का बहाना बनाकर हड़कड़ी खुलवा ली और फरार हो गया। अब 35 वर्षीय प्रभाकर उर्फ ​​कृष्णैया, बिट्टू और राहुल रेड्डी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। पुलिस ने बताया है कि बत्तुला प्रभाकर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में दर्ज लगभग 80 डकैतियों और चोरी की घटनाओं में वांटेड है। प्रभाकर को इस साल मार्च में एनटीआर कमिश्नरेट की पटमाता पुलिस में दर्ज एक डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह राजमुंदरी केंद्रीय कारागार में कैद था।कैसे दिया...