महराजगंज, मई 21 -- यूपी के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे के पास एक नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में दर्जनों सांप पाए गए। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, गांव में हड़कंप मच गया। उधर, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई। मकान वीरेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति का है, जिसमें अभी कोई नहीं रह रहा है। खाली पड़े मकान में शौचालय की टंकी काफी समय से बंद थी और उसमें पानी जमा हो गया था। हाल ही में जब टंकी की सफाई के लिए उसे खोला गया तो उसमें छोटे-छोटे सांपों का झुंड नजर आया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांपों के रेस्क्यू का अभियान शुरू किया। विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पानी और सुरक्...