इंदौर, जून 17 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान मेघालय में किस तरह हत्या की गई और उनकी लाश को गहरी खाई में फेंक दिया गया? यह समझने के लिए शिलॉन्ग पुलिस ने मंगलवार को 23 मई की उस घटना का रीक्रिएशन कराया। हत्या की आरोपी 'दुल्हन' सोनम रघुवंशी और तीन अन्य आरोपियों को मौके पर ले जाकर पुलिस ने यह देखा कि कैसे उन्होंने 18 मिनट में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में चेरापूंजी में मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच आरोपियों को जंगल और बादलों से घिरे उस पहाड़ पर ले जाया गया जहां राजा रघुवंशी की हत्या करके उसकी लाश को खाई में फेंका गया था। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम की मौजूदगी में पूरी घटना का रीक्रिएशन किया। सोनम को यहां एक अलग गाड़ी में लाया गया जबकि तीन अन्य आरोपियों को दूसरी गाड़ी में। हत्या...