नई दिल्ली, मई 20 -- चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने 12 मैच खेले हैं और सिर्फ तीन मैच जीत सकी है। चेन्नई के सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने सुझाव दिया है कि चेन्नई सुपर किंग्स को अगले आईपीएल सीजन से पहले फंड जुटाने के लिए अश्विन को रिलीज करने पर विचार करना चाहिए। पिछले साल मेगा नीलामी में अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह 2015 में फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे। हालांकि अश्विन का जारी सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। अश्विन ने आठ मैचों में सिर्फ पांच विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पंजाब किंग्स के खिलाफ रहा, जिसमें उन्होंने 48 रन देकर दो विकेट लिए। अश्विन बल्ले से भी कुछ कमाल नह...