भभुआ, मार्च 1 -- बोले मरीज, टॉबलेट खाने से खांसी ठीक होने में लग जा रहे पांच-छह दिन छोटे बच्चों के लिए उपलब्ध है सिरप, बड़े लोग कर रहे हैं बाजार से खरीदारी (पड़ताल/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला के अस्पतालों में खांसी के मरीजों को सिरप के बजाय टॉबलेट दिया जा रहा है, जिससे उनकी खांसी देर से ठीक हो रही है। ऐसे में मरीज खांसी के सिरप की मांग कर रहे हैं। जबकि सरकार ने सिरप की आपूर्ति सरकारी अस्पतालों में बंद कर दी है। क्योंकि इसका गलत उपयोग किया जा रहा था। चिकित्सकों का कहना है कि कफ सिरप में अल्कोहल की मात्रा होने की वजह से कुछ लोग उसका गलत उपयोग करने लगे थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने वर्ष 2016 से ही खांसी के सिरप की आपूर्ति बंद कर दी है। इस कारण चिकित्सक भी मरीज की पर्ची पर सिरप की जगह टॉ...