नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- भारत के सबसे पावरफुल सेलिब्रिटीज की ब्रांड वैल्यू रिपोर्ट 2024 आ गई है। इस रिपोर्ट में क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों का दबदबा नजर आ रहा है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने भी टॉप 25 मोस्ट वैल्यूड सेलेब्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। टॉप 25 की लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिकेटर विराट कोहली का है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, विराट की ब्रांड वैल्यू 231.1 मिलियन डॉलर है और वे ब्रांड्स की पहली पसंद बने हुए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 170.7 मिलियन डॉलर है। शाहरुख खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 145.7 मिलियन डॉलर है, जिसमें 21% का शानदार उछाल देखा गया है। उनकी फिल्मों की कामयाबी और ग्लोबल फैन फॉलोइंग ने उन्हें एक बार फिर ब्रांड्स का पसंदीदा...