नई दिल्ली, मई 27 -- पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने कहा कि टीम सामूहिक प्रयास से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब हुई है। उन्होंने कहा कि काम अभी पूरा नहीं हुआ है और उनका लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है। शशांक ने यह भी बताया कि कैसे कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने टीम की मानसिकता बदल दी, कायापलट कर दिया। पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में शीर्ष दो में अपना स्थान पक्का कर लिया है जिससे उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। यह पिछले 11 वर्षों में पहला अवसर है जबकि पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई। शशांक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''यह वास्तव में अद्भुत अहसास है। सबसे अच्छी बात यह है कि हमने सामूहिक प्रयास से इसे हासिल किया। न...