नई दिल्ली, अगस्त 9 -- भाई या बहन को रक्षाबंधन की शुभकामना भेजनी हैं तो यहां पढ़ लें टॉप 10 से भी ज्यादा प्यारभरी सुंदर शायरियां। जिसे पढ़ने के बाद दिल हो जाएगा इमोशनल और राखी का त्योहार बन जाएगा स्पेशल। पढ़ें दस से भी ज्यादा दिल छू लेने वाली शायरियां।Happy Raksha Bandhan 1) मेरी दुआ है तुम जियो हजारों बरस, आसमान की बुलंदियों में छ जाओ, रहो दुनिया के किसी भी जगह, राखी के दिन बहन खातिर आ जाओ 2) न धन दौलत न व्यापार चाहिए, बस तुमसे इज्जत बेसुमार चाहिए आश रहेगी जिन्दगी भर के लिए बस बहन को भाई का प्यार चाहिए। 3) हर बहन भाई के लिए दुआ मांगती है रहे सलामत भैया रब से रजा मांगती है रेशम के धागे से किस्तम की पतंग उड़े संग खिल-खिलाने की वो फ़िजा मांगती है। 4) कलाई पर जो रेशम का धागा है तेरी बहना ने प्यार से बाँधा है ये धागा कभी ये छूटे न तेरी बहना तुझस...