नई दिल्ली, फरवरी 26 -- JEE Main : जब हम देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले आईआईटी का नाम दिमाग में आता है। केंद्र सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग में भी आईआईटी संस्थानों इंजीनियरिंग श्रेणी में शीर्ष रैंक दी गई है। हालांकि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली इसमें एक अपवाद है। इसे एनआईटी त्रिची भी कहा जाता है। 2024 की एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग में एनआईटी त्रिची 9वें पायदान पर रहा। इससे यह टॉप 10 रैंकिंग में शामिल होने वाला अकेला गैर आईआईटी संस्थान बन गया। यह बात सही है कि किसी इंजीनियरिंग कॉलेज का चयन कोई स्टूडेंट सिर्फ प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखकर नहीं करता है। लेकिन यह भी सही है कि उनके अंतिम फैसले में संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां हम एनआईटी त्रिची के पिछले तीन वर्...