मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर के टॉप-10 वांटेड की सूची में शामिल रोशन ठाकुर को बिहार एसटीएफ ने हाजीपुर से गिरफ्तार किया है। इसके गैंग के शातिरों ने सीएसपी की रेकी कर सीरियल लूट की साजिश रची थी। उसके खिलाफ लूटपाट, छिनतई और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। उसका जुड़ाव जिले के एक बड़े आपराधिक गिरोह से बताया जा रहा है। 29 अगस्त 2024 को कुढ़नी थाना के कमतौल स्थित जमीन हाट में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से संबद्ध सीएसपी को लूटने पहुंचे थे। तीन लुटेरे रुपये वाला बैग पिस्टल के बल लेकर भागना चाहे। इसी दौरान ग्राहक रणवीर कुमार ने पीछे से एक लुटेरे को पकड़ लिया। दूसरे अपराधी ने साथी को छुड़ाने के लिए रणवीर पर फायरिंग की, जिसमें गोली रणवीर की बजाए धराए अपराधी की कमर में लगी। गोली लगने के बाद भी व...