हाजीपुर, मई 29 -- लालगंज। संवाद सूत्र वैशाली पुलिस के द्वारा जिले के कुख्यात, वांछित अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में वैशाली जिला के टॉप-10 में शामिल डकैती, लूट,आर्म्स एक्ट सहित अन्य कांडों के वांछित शोकिल सहनी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसने लालगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उस पर लालगंज, भगवानपुर और जंदाहा थाना में डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। बीते 03 मार्च को लालगंज थाना क्षेत्र के रिखर पंचायत के दिलावरपुर गांव में ग्रामीण चिकित्सक रामनरेश पंडित के घर में हुई डकैती के मामले में शोकिल सहनी मुख्य आरोपित था। इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि डकैती और इस दौरान लूटपाट, मारपीट करने, मामले में डकैती के लाइनर, डकैती...