हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। महुआ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में छापेमारी कर जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी स्थानीय थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह के पुत्र अमरिंदर कुमार बताया गया है। अमरेंद्र कुमार पर महुआ थाने में आधे दर्जन प्राथमिकी दर्ज है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि वैशाली जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल एवं एक कांड में वांछित अपराधी अमरेन्द्र कुमार की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम में महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन एवं अनुसंधानकर्ता के साथ अन्य पुलिस बल को शामिल किया गया था। टीम द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेम...