दिल्ली, मई 29 -- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। इसको 'द एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल एशिया-पैसिफिक एंड मिडिल ईस्ट एयर कनेक्टिविटी रैंकिंग 2024' में एशिया-प्रशांत और पश्चिम एशिया क्षेत्र के शीर्ष 10 बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डों की सूची में शामिल किया गया है। इस प्रतिष्ठित सूची में आईजीआई हवाई अड्डे को 10वां स्थान प्राप्त हुआ। रिपोर्ट के अनुसार,आईजीआई एयरपोर्ट ने वर्ष 2024 में वार्षिक आधार पर 14 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की। यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की बढ़ती मांग, हवाई नेटवर्क में निरंतर सुधार और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रूट्स की वापसी के कारण देखने को मिली है। दिल्ली हवाई अड्डा इस मांग को पूरा करने में सफल रहा। यह कुल 153 गंतव्यों को हवाई संपर्क प्रदान कर रहा है, जिनमें 81 घरेलू औ...