नई दिल्ली, जनवरी 7 -- इंडिया की टॉप 10 एक्ट्रेसेस की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में उन एक्ट्रेसेस के नाम दिए गए हैं जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम नंबर 1 पर है। अभी तक उनकी 27 फिल्में आई हैं और इन 27 फिल्मों ने 3201 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। दीपिका के बाद इस लिस्ट में कटरीना कैफ का नाम है।तीसरे और चौथे नंबर पर किसने बनाई जगह? कटरीना कैफ ने अब तक 34 फिल्मों में काम किया है और इन फिल्मों ने 3,130+ करोड़ रुपये की कमाई की है। तीसरे नंबर पर करीना कपूर खान और चौथे नंबर पर रश्मिका मंदाना हैं। यूं तो करीना ने 51 फिल्में की हैं, लेकिन इन फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2,697+ करोड़ ही रहा है। वहीं रश्मिका की बात करें तो उन्होंने 11 फिल्में की हैं और उनका कुल कलेक्शन 2,348+ करोड़ रहा है।...