सीतामढ़ी, अगस्त 31 -- शिवहर। तरियानी छपरा थाने की पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। तरियानी छपरा पुलिस ने 20 हजार के इनामी और जिले के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल विक्की कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तरियानी छपरा के थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के घोड़हांं गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सीतामढ़ी शहर से इसे गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विक्की आर्म्स एक्ट के एक मामले में बीते एक वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था। पुलिस इसे गिरफ्तार करने को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण सफलता मान रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...