जहानाबाद, जून 8 -- एसटीएफ और जहानाबाद पुलिस ने शकुराबाद थाना क्षेत्र के बंधु विगहा गांव से की गिरफ्तारी जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट समेत 11 कांडों का रहा है वांछित हथियार की भी थी सूचना, कई मामलों में दाखिल किया गया था चार्जशीट जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसटीएफ व जहानाबाद पुलिस ने शकूराबाद थाना क्षेत्र के बंधु विगहा गांव में छापेमारी कर कुख्यात वांटेड अरुण यादव को गिरफ्तार किया। उक्त व्यक्ति बंधु विगहा गांव का निवासी है। उसके खिलाफ शकूराबाद थाने में 11 आपराधिक मामले दर्ज है। टॉप - 10 अपराधियों की सूची में शकूराबाद थाने की पुलिस की लिस्ट में वह पहले नंबर पर था। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। रविवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कई संगीन कांडों का वांछित कुख्यात अ...