नई दिल्ली, जुलाई 5 -- काफी सारी लड़कियों को मिक्स एंड मैच करने में परेशान होती है। इसीलिए वो एक ब्लैक जींस या पैंट जरूर रखती हैं। जिसे वो किसी भी टॉप या कुर्ते के साथ पहन लेती है। हर वक्त एक जैसा लुक बोरिंग बना देता है। अपने बोरिंग लुक को थोड़ा स्टाइलिश और कलरफुल बनाना चाहती हैं तो कुर्ती हो या फिर टॉप साथ में कौन से कलर का पैंट या पायजामा पहनना है, ये समझने के लिए बस इन 3 टिप्स को फॉलो कर लें।प्रिंटेड बॉटम आजकल प्रिंटेड बॉटम्स का ट्रेंड है। तो अगर आपके पास प्रिंटेड पैंट, पलाजो, स्कर्ट या फिर ट्राउजर है, तो उसे मैच करने के लिए बस एक रूल को फॉलो करें। उस प्रिंटेड बॉटम से एक कलर पिक करें और सॉलिड टीशर्ट, टॉप, शर्ट या फिर कुर्ती को पहनें। इससे आपको प्रिंटेड बॉटम ना केवल बैलेंस दिखेगा बल्कि ब्लैक जैसे बोरिंग कलर को पहनने से भी बच जाएंगी।सॉलिड...