मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल बोचहां थाना के भगवानपुर गांव के भरत सहनी उर्फ भरता को उसके दो साथियों के साथ बिहार एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7.6 एमएम का एक पिस्टल, दो मोबाइल, एक बाइक, चांदी का एक ब्रेसलेट, डेबिट कार्ड व पैन कार्ड एवं 490 रुपया नकद जब्त किया गया है। भरत के साथ उसके साथी बोचहां थाना के धरना गांव के रमेश सहनी व गरहां थाना के हमीदपुर के आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। बताया गया है कि पिछले वर्ष 31 दिसंबर को मुशहरी थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर मुकेश कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर एक लाख पांच हजार रुपये, टैब व बायोमेट्रिक मशीन लूट लिया गया था। इसमें भरत सहनी व उसके गिरोह की...