किशनगंज, जून 22 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश एकलाख को गिरफ्तार कर लिया है। सरगना एकलाख को किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास से दबोचा गया। गिरफ्तार बदमाश पूर्णिया जिले के अमौर गड़हड़ा का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी एकलाख के विरुद्ध कोचाधामन व अन्य थाने में एक दर्जन मामले दर्ज हैं। कोचाधामन थाने में तीन, पूर्णिया जिले के थाने में छह मामले व अररिया व कटिहार जिले के एक-एक मामले दर्ज है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने शनिवार को बताया कि टॉप टेन बदमाश की सूची में शामिल आरोपी को किशनगंज सदर थाना क्षेत्र से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है। 50 हजार का इनामी आरोपी कई दिनों से फरार था। शुक्रवार की रात को पुलिस को आरोपी के ठिकाना का पता चला था। सूचना पर क...